वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*शातिर किस्म के 02 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पर दिनांक 15.07.2020 को सायं 02 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1-आकाश निवासी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर 2-शनि निवासी थाना मड़िहान मीरजापुर जो संगठित गैंग बनाकर लूट जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0—119/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
शातिर किस्म के दो अपराधियों पर मिर्जापुर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5