शास्त्री पुल (गंगा पुल) की मरम्मत हेतु बड़े वाहनों का दिनांक 09.01.19 को समय 12.00 बजे से 16.00 बजे तक रोके जाना है। शास्त्री पुल की मरम्मत हेतु भारी वाहनों को जनपद सोनभद्र से समय 10.00 बजे से हिन्दवारी तिराहा (मोड़) से मीरजापुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोका जायेगा। तथा जनपद भदोही से समय 10.00 बजे से 18.00 बजे तक गोपीगंज मोड तथा औराई की तरफ से मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को रोका जायेगा । एवं जनपद इलाहाबाद की तरफ से समय 10.00 बजे से 18.00 बजे तक मीरजापुर को आने वाले भारी वाहनों को रोका जायेगा। साथ ही जनपदीय स्तर पर दुर्जनीपुर ड्रमण्डगंज तिराहा से, लालगंज तिराहे से व गैपुरा तिराहे से इलाहाबाद की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
शास्त्री पुल (गंगापुल) मरम्मत हेतु जनपद में भारी वाहनो का रहेगा डार्यवर्जन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5