समाचारशास्त्री पुल पर भारी ट्रकों का आवागमन रोके जाने से भारी दिक्कत...

शास्त्री पुल पर भारी ट्रकों का आवागमन रोके जाने से भारी दिक्कत -गुरमिंदर सिंह सरना

17-1-19 मिर्ज़ापुर मोटर ऑपरेटर व डीज़ल पेट्रोल असोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर से मुलाकात किया जिसमें प्रतिनिधि मंडल की तरफ से कमिश्नर का ध्यान गंगा नदी पर निर्मित शास्त्री पुल पर से भारी ट्रकों 14 चक्का ,ट्रेलर आदि को प्रतिबंधित कर दिए जाने से उत्पन्न समस्याओं के समाधान करने के आशय से मुलाकात किया | मिर्ज़ापुर मोटर ऑपरेटर असोसिएशन के अध्यक्ष गुरमिंदर सिंह सरना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कमिश्नर ने हम लोगों की बातों को गंभीरता से सुना है शीघ्र ही कोई ना कोई निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है |बताया गया है कि कई वर्षों से यह गंगा नदी पर बने शास्त्री ब्रिज की बदौलत तमाम ऐसे लोगों के लिए सुगम रास्ता मुहैया हो रहा था जिनको भदोही, जौनपुर ,आजमगढ़, प्रयागराज या वाराणसी , मिर्जापुर ,रीवा, सतना, मैहर बनारस के लिए गंगा पर बना पुल वरदान साबित हो रहा था |जगह-जगह भारी गाड़ियों के आवागमन के प्रतिबंध किये जाने की सूचना लगाए जाने से मोटर मालिकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है |राजू चौबे ने बताया गया है कि प्रतिबंधित की जाने के बाद से मोटर मालिकों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ ,समय का अतिरिक्त खर्च पड़ रहा है ,जिससे मोटर मालिकों को डर है की किस्त पर ली गई गाड़ियां यदि समय पर भुगतान नहीं करेंगे तो विकत स्थिति उत्पन्न होगी | जिससे ट्रक रोजगार में लगे लोगों के सामने विषम स्थिति उत्पन्न हो सकती है।प्रतिनिधि मंडल मे भगवती चौधरी के अलावा अन्य विशिष्ट लोग भी मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं