
दिनांकः20.12.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत चुनार चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से पैदल बाजार दवा लेने जा रहे 1.छयवर पुत्र बेचन उम्र करीब-55 वर्ष व 2.चमेली देवी पत्नी छयवर उम्र करीब-52 वर्ष निवासीगण बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा
पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया । जहां पर इलाज के दौरान छयवर उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा चमेली देवी उपरोक्त का इलाज प्रचलित है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा ट्रक को पुलिस अभिरक्षा/कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक
कार्यवाही की जा रही है । यातायात/शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।