समाचारसपाइयों द्वारा, चुनार पूल उद्घाटन का वीडियो जारी कर मचाया भूचाल -MIRZAPUR

सपाइयों द्वारा, चुनार पूल उद्घाटन का वीडियो जारी कर मचाया भूचाल -MIRZAPUR

मिर्जापुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 15/7/2018 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान चुनार पुल का उद्घाटन करने की घोषणा के बाद मिर्जापुर में सपाई नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा आज दिनांक 13/7/2018 को दिन में लगभग 10:15 बजे ही उद्घाटन कर दिए जाने की घोषणा के साथ उद्घाटन किए जाने का वीडियो सपा नेताओं के द्वारा वायरल किया गया । जिस की निंदा केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर शिवनाथ यादव ने भी किया । डॉक्टर शिवनाथ यादव ने मीडिया को बताया कि हल्ला बोल करने वाली पार्टी को जनता ने रिजेक्ट कर दिया है । उन्होंने कोई उद्घाटन नहीं किया है ।बल्कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे।
——————————————————————————-

आज दिनांक 13.07.2018 को चुनार घाट के पक्के पुल पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कृत्य पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि-
चुनार घाट पर सर्व प्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश जी ने पीपा पुल बनवाकर यहां की अति आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति की, इसके बीसो वर्ष पश्चात माननीय मुलायम सिंह यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पक्के पुल की घोषणा की। परन्तु वे स्वयं व उनके पुत्र अखिलेश यादव अपने दो सत्रो के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में इस पुल को पूरा नही करा पाये, न ही श्री अखिलेश यादव की बुआ बहन मायावती ही अपने मुख्यमंत्री काल में पूरा करा पाई।
वास्तव में यह कार्य घोषणा तक ही सीमित था और सदैव सपा व बसपा के उपेक्षा का शिकार रहा, जिससे सपा बसपा के तीनो मुख्यमंत्री के कार्यकाल में यह कार्य पूर्ण नही हो पाया।
परन्तु प्रदेश में भाजपा गठबन्धन सरकार आने के बाद पहले की भॉती इस घाट को भाजपा गठबन्धन ने शीर्ष प्राथमिकता पर लिया और जितना काम सपा व बसपा तीन सत्रो में नही किया वह कार्य हमारी गठबन्धन सरकार लगभग एक साल मे पूर्ण किया।
जहा तक आज के सपा कार्यकर्ताओं के कृत्य का सवाल है यह उनके हतासा, निराशा, और अपने कुकृत्य को छिपाने का कुत्सित प्रयास है, जो लोकतन्त्र के जनादेश का मजाक है तथा लोकादेश के प्रतिकूल है। और विद्वेशपूर्ण भावना का द्योतक है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं