समाचारसरकारी हैंडपंप को बाउंड्री के अंदर रखने पर एफआईआर दर्ज कराये-डीएम मिर्जापुर

सरकारी हैंडपंप को बाउंड्री के अंदर रखने पर एफआईआर दर्ज कराये-डीएम मिर्जापुर

खोरडीह राजस्व प्रकरण में जानकारी न होने पर राजस्व निरीक्षक को लगाई फटकार

तहसील मड़िहान में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 130 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 09 का किया गया निस्तारण

मीरजापुर 17 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के समस्याओं को सुना तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की गुणवत्ता के साथ मामलों का निस्तारण करें। निस्तारण के समय फरियादियों से संतुष्टि का भी पूरा ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व समाधान दिवस में निस्तारित प्रकरणों का फोन पर संबंधित शिकायतकर्ता से वार्ता का निस्तारण के संबंध में फीडबैक भी लिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की कि उसके घर के आसपास ना तो बिजली का खंबा है ना तार है और ना ही उसके घर में कनेक्शन है फिर भी उसके नाम से रुपए 28000/- का बिल भेज दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जांच कर सही करने का निर्देश दिया। ग्राम खोरडीह

निवासी एक फरियादी के द्वारा प्रार्थना पत्र देखकर अवगत कराया कि उसके खतौनी में कमला देवी के स्थान पर कमाली देवी दर्ज हो गया है जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक को प्रकरण के बारे में जानकारी न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल जांच का निस्तारण करने का निर्देश दिया। एक प्रकरण में खंड विकास अधिकारी पटेरा को हैंडपंप रिबोर कराने का का निर्देश दिया। सिरसी गांव के फरियादी द्वारा सरकारी हैंड पंप को निजी बाउंड्री

वालों में घेर लिया गया है जिससे लोगों को पानी पीने से भी मना किया जाता है संबंधित प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया की जांच कर दोषी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बाउंड्री वाल से हटाकर हैंडपंप को सार्वजनिक किया जाए। ग्राम गोपालपुर नयडिहवा निवासी बउल ने वृद्धा पेंशन बंद होने की शिकायत की तो जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि आधार लिंक नहीं हो सका था आधार फीडिंग इनका हो चुका है जुलाई माह से पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 130 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 09 का मौके पर निस्तारण कर शेष संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।


तत्पश्चात जिलाधिकारी ने दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मड़िहान में पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट, कार्ड पशुपालक घटक पंजीकरण व महिला कल्याण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं के जागरकता के दृष्टिगत स्टाल भी लगाए गए, जहां सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा समाधान दिवस में आने वाले जन सामान्य को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी अरविंद राज मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं