सराफा व्यावसायी की गोली मारकर हत्या
मीरज़ापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर बाजार के समीप गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी और बैग में रखे सामान भी लूट लिए जाने की चर्चा जोरों पर है।
कोन विकास खंड के पुरजागीर गांव निवासी संतोष कुमार यादव 45 वर्ष रोज की तरह गुरुवार की रात लगभग साढ़े सात बजे पुरजागीर बाजार स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। पुरजागीर बाजार से कुछ दूर पहुंचते पर पहले से घात लगाये अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर पिस्टल से लगातार दो फायर कर दिए और वह लहुलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरुप पांडेय ने थाना प्रभारी चील्ह को घटना की जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं संतोष की हत्या को लेकर सराफा व्यावसायियों में आक्रोश व्याप्त है। तो वहीं घटना के बाद मौके पर तत्काल जनपद के पुलिस के बड़े आला अधिकारी पहुंच गए हैं। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी सभी ताकत झोंक दी है
सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5