9453821310- संतुष्टि आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल हिनौती, डगमगपुर, चुनार, जिला- मिर्जापुर की तरफ से मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए १०० व्हाट हॉलमियम लेजर द्वारा प्रोस्टेट एवं पथरी का इलाज की सुविधा से मरीजों को लाभ पहुंचाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि इस विधि के द्वारा इलाज किए जाने से प्रोस्टेट की समस्या से ग्रसित मरीजों को 12 से 20 घंटे में ही हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी जाती है ।इस प्रक्रिया में रक्त स्त्राव भी नहीं होता ।इस विधि का सर्वाधिक लाभ डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर, व हार्ट के मरीजों के लिए माना जाता है ।गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए भी प्रचलित तकनीक में लेजर लिथोट्रिप्सी के द्वारा बिना चीरा टाका एवं छेद के पथरी को समाप्त करके 12 घंटे में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है ।बिना चीरे,टांके के किरणों के द्वारा पथरी के इलाज की लोकप्रियता ने अस्पताल को एक नई पहचान दी है ।हीमोडायलिसिस की सुविधा के चलते हेपेटाइटिस B+ve मरीजों के लिए भी बेहतर सुविधा के साथ दूरबीन विधि द्वारा प्रोस्टेट का ऑपरेशन, पेशाब की थैली के कैंसर का ऑपरेशन ,पेशाब की नली की रुकावट, गुर्दे ,पेशाब की नली की पथरी व गुर्दे व पेशाब के रास्ते के कैंसर का ऑपरेशन, की सुविधा के अलावा पित्त की थैली की पथरी ,अपेंडिक्स ,बच्चेदानी ,ओवेरियन ट्यूमर हॉर्निया,व हाइड्रोसील के ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। इसी के साथ-साथ जनरल सर्जरी ,प्लास्टिक सर्जरी, जनरल मेडिसिन ,स्त्री रोग ,बच्चा रोग विभाग ,न्यूरोसर्जरी ,आर्थोपेडिक (हड्डी रोग) सर्जरी, आंख, नाक, कान ,गला एवं दंत रोग, गुर्दा रोग ,बर्न यूनिट, अल्सर एवं फेफड़ों की जांच, नामर्दी एवं इनफर्टिनिटी का इलाज के अलावा अन्य तमाम स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान एक ही परिसर में उपलब्ध होने से मरीजों को अन्य बड़े शहरों में जाने व भटकने की भी आवश्यकता नगण्य प्रतीत होती है। इस अस्पताल में कंप्यूटराइज मशीनों के द्वारा खून पेशाब बायोप्सी, अल्ट्रासाउंड, कलर डायलर ,एक्स-रे ,यूरो डायनामिक स्टडी ,ईसीजी, 2D ECO, TMT, पलमोनरी फंक्शन टेस्ट की सुविधा के अलावा कई कंपनियों के द्वारा कैशलेस सुविधा भी दी जा रही है ।बताया गया है कि संतुष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस के तत्वाधान में कई कोर्स भी कराए जा रहे हैं। जिनमें GNM, ANM, डिप्लोमा (DOT) , DMLT जैसे कोर्स कराए जा रहे हैं।
सर्व सुविधाओं से संपन्न -संतुष्टि हॉस्पिटल MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5