आज दिनांक 29.09.2021 को समय करीब 03.00 बजे थाना लालंगज नैडी कठारी निवासिनी निशा कोल पत्नी सुनील कुमार कोल उम्र करीब-32 वर्ष को सर्प ने दंश मार दिया, जिन्हे इलाज हेतु परिजनों द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान निशा कोल उपरोक्त की मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
सांप के काटने से निशा कोल की मौत मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5