समाचारसिरसी मोड़ पर मोटरसाइकिल पलटी 3 घायल, मिर्जापुर

सिरसी मोड़ पर मोटरसाइकिल पलटी 3 घायल, मिर्जापुर


आज दिनांक-07.12.2021 को समय करीब 10.45 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत सिरसी मोड़ पर मो0सा0 UP 63 A F 0270 अनियत्रित होकर पलट गयी जिससे चालक राजू निवासी घमौली थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब 38 वर्ष तथा पीछे बैठे अशोक कुमार उम्र करीब 37 वर्ष व रागिनी उम्र करीब 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर चौकी प्रभारी संतनगर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी पटेहरा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजू एवं अशोक को जिला अस्पताल सदर मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया।थाना लालगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं