दिनांक 04.08.2021 को समय 20:00 बजे के करीब थाना अहरौरा क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ला निवासी सूरज मोदनवाल उम्र 36 वर्ष पुत्र राधेश्याम मोदनवाल उर्फ जंगली साव सामान खरीदारी करने अदलहट बाजार आए थे की सामने से आ रहे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 63 ए डी 6853 के चालक द्वारा टक्कर मार दिया। जिससे सूरज मोदनवाल उपरोक्त की मृत्यु हो गई। परिजनों को सूचना दे दिया गया है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूरज मोदनवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5