समाचारसोशल मीडिया पर महिला से मारपीट के वायरल विडियो पर पुलिस ने...

सोशल मीडिया पर महिला से मारपीट के वायरल विडियो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


आज दिनांक 26.07.2022 को सोशल मीडिया पर महिला से मारपीट के वायरल विडियो के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि घटना 20.07.2022 की है । नीलम गौतम पत्नी अतुल कुमार निवासी रमईपट्टी अम्बेडकरपार्क थाना को0 शहर मीरजापुर द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में अपने बड़े पिता से मारपीट के संबंध में तहरीर दी थीं जिस संबंध में एनसीआर नंबर 38/22 धारा 323/504 भादवि बनाम गनेश प्रसाद पुत्र स्व0 कन्हैया लाल, श्यामधनी पुत्र गनेश प्रसाद 3. तारा पुत्री गनेश प्रसाद 4. शीला देवी पत्नी गनेश प्रसाद नि0गण रमईपट्टी अम्बेडकरपार्क थाना को0 शहर मीरजापुर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है। एक्स-रे रिपोर्ट व वीडियो के आधार पर मु0अ0सं0 102/22 धारा 323/504/506/325/308 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी कचहरी थाना को0 शहर द्वारा किया जा रहा है। अभियुक्त गनेश प्रसाद को गिरफ्तार कर चलान किया जा चुका है। विवेचना प्रचलित है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -