समाचारस्कार्पियो सवार पशु तस्कर भागने मे सफल-मीरजापुर

स्कार्पियो सवार पशु तस्कर भागने मे सफल-मीरजापुर

नरायनपुर, मिर्ज़ापुर- स्थानीय चौकी पुलिस ने गुरूवार की भोर मे लगभग तीन बजे नारायनपुर मोटर मंडी मे बध को ले जा रहे ट्रक व् कंटेनर ट्रक समेत 26 बैल बरामद करने मे सफलता पायी |लोकेशन लेने के लिये साथ चल रहे स्कार्पियो सवार पशु तस्कर व दोनो वाहनो के चालक फरार हो गये |
घटना के विषय मे चौकी इन्चार्ज नरायनपुर आलोक सिह ने बताया गस्त के दौरान सूचना मिली, पशु लदी वाहन नारायनपुर की तरफ जा रही है,चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ त्रिमोहानी नरायनपुर मे घेरेबन्दी कर पशु तस्करो का इन्तजार किया गया | इस बीच तेज रफ्तार कन्टेनर व ट्रक को रूकने को इशारा , किया तो तैनात पुलिस कर्मियो को रौदने का प्रयास कर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम को पीछा करते देख दोनो वाहनो के चालक गाड़ी खड़ी कर तथा साथ चल रहे स्कार्पियो सवार पशु तस्कर भागने मे सफल हो गये | ठूसकर भरे बैल को वाहनो से ग्रामीणों की मदद से निकाला गया जिसमे दो मृत बैल सहित 26 बैल बरामद किये गये |दो मृत बैल को आवश्यक कार्यवाही के बाद दफना दिया तथा 24 बैल को चन्दौली स्थित गौशाला को सुपुर्द कर दिया | पुलिस टीम में चौकी इन्चार्ज नरायनपुर अलोक सिंह के साथ हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिह, कांस्टेबल ,अभय यादव, सन्तोष चौधरी, सन्तोष कुमार, जुनैद खान, नागेन्द्र सिह, अजीत यादव, सुनील कुमार रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं