समाचारहलिया में गड्ढे में डूब कर बालक की मौत - मिर्जापुर

हलिया में गड्ढे में डूब कर बालक की मौत – मिर्जापुर



दिनांक 13.07.2022 को समय करीब 19.00 बजे थाना हलिया अन्तर्गत ग्राम बरबसा गहरवार मे शिवदत्त पुत्र राकेश कुमार हरिजन उम्र 08 वर्ष अपने घऱ से करीब 200 मीटर दूर पानी के गड्ढे मे गिर जाने से डूब गया। जिससे शिवदत्त उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शिवदत्त उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं