समाचारहृदय रोगियों के लिए खुशखबरी -मिर्जापुर

हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी -मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर के पॉपुलर हॉस्पिटल में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर 2018 तक एम्स हॉस्पिटल दिल्ली के सुप्रसिद्ध डॉ पंकज शर्मा(DM Cardio) का आगमन तय हुआ है जिसमें निशुल्क परामर्श का लाभ लेने के लिए पापुलर अस्पताल नटवा चौराहा मिर्जापुर के प्रबंधक के द्वारा जनहित में सूचना जारी की गई है ।अस्पताल के मुताबिक ऐसे संभावित मरीज या जिनको हृदय रोग से संबंधित इलाज ,जानकारी या सुझाव लेना है वह अस्पताल में पहुंचकर निशुल्क परामर्श सुझाव का लाभ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि आज के बदलते परिवेश में सर्वाधिक कार्डियोवैस्कुलर समस्या से ग्रसित होने की खबरें आती रहती हैं आधुनिक जीवन शैली के चलते वातावरण के बीच हृदय से संबंधित समस्याओं का निदान बेहतर सुझाव से भी किया जा सकता है कुशल डॉक्टर के नेतृत्व में डॉक्टर और मरीज के बीच एक मुलाकात जीवनदायिनी साबित हो सकती है। लिहाजा जनपद मिर्जापुर के लिए अति महत्वपूर्ण जाना जाने वाला यह प्रोग्राम लोगों के बीच सार्वजनिक लोकप्रिय जन उपयोगी हो सकता है| कॉल-7311111350,9519999271

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं