मिर्जापुर में जनउपयोगी डायरेक्टरी छपने जा रही है ।इस आशय की जानकारी आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जनपद मिर्जापुर वासियों से अपील किया है कि जो भी लोग इस डायरेक्टरी में अपना नाम अपना व्यवसाय अपना फोन नंबर देना चाहते हैं वह 9453 8213 10 पर व्हाट्सएप कर के सूचित करा दें या जिलाध्यक्ष से संपर्क करके अपनी जानकारी उपलब्ध करा दें। जिससे छपने जा रहे डायरेक्टरी में आपका नाम सुरक्षित हो सके। बताया गया है कि यह डायरेक्टरी तमाम लोगों के लिए लाभप्रद साबित होगा जो जनपद में किसी भी जनप्रतिनिधि किसी भी व्यवसाय से जुड़े बड़े व्यापारी छोटे व्यापारी जनपद में रहने वाले डॉक्टर, विशेषज्ञ डॉक्टरों का नाम पता कितने अस्पताल हैं कितने होटल हैं रेस्टोरेंट्स हैं वह विभिन्न प्रकार के व्यवसायों का वर्गीकृत डाटा का एक जबरदस्त समूह डायरेक्टरी के माध्यम से लोगों के हाथ में होगा ।कोई भी व्यक्ति उस डायरेक्टरी को खोलकर जनपद में किसी की भी जानकारी प्राप्त कर सकता है ।पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटन स्थलों पर पहुंचने की सटीक जानकारी आला अधिकारियों के साथ साथ तमाम समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों के अलावा कार्यरत कर्मचारियों के भी नंबर छपे होने की बात कही गई है ।किसी भी सेक्टर कोई भी संस्थान प्रतिष्ठान वंचित नहीं रहेगा ऐसी कोशिश रहेगी। पत्रकारों के हित का सदैव ख्याल रखने वाली संगठन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने कम समय में ही पत्रकारों की पसंददीदा संगठन बन चुकी है ।संगठन में ईमानदारी निष्ठा का भरपूर मौजूदगी के चलते आज भारत का जाना माना पत्रकारों का संगठन बन चुका है। जनपद में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं कोई भी विधानसभा क्षेत्र मैं मौजूद संस्थान प्रतिष्ठान जनप्रतिनिधि व्यवसायिक संस्थाएं दुकाने शिक्षा के क्षेत्र की हो या ,हॉस्पिटलाइजेशन ,खेलकूद ,दवा ,कपड़ा ,कोयला ,सराफा मेटल, लकड़ी ,सुई धागा ,ईटा ,बालू ,गिट्टी सरिया या अन्य समस्त सामग्रियों के व्यापार करने वाले थोक व फुटकर विक्रेताओं का भी नाम नंबर के साथ-साथ मिस्त्री मजदूर टेक्नीशियन डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार सभी के नाम और नंबर अंकित किए जाएंगे।
अद्वितीय व जन उपयोगी साबित होगी पत्रकारों की डायरेक्टरी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5