समाचारअध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पोस्टर फाड़े जाने की घटना से भड़के...

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पोस्टर फाड़े जाने की घटना से भड़के उम्मीदवार के समर्थक-MIRZAPUR

मिर्जापुर बुद्धिजीवियों के चुनाव के दौरान पोस्टर फाड़े जाने का मामला मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में आज दिन भर बना रहा ।दर्शल 2020 के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर का चुनाव कुछ दिनों में होना है ,जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपने प्रचार शुरू कर दिए सुबोध कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनका एक बड़ा होल्डिंग कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रेजरी ऑफिस के नजदीक लगा था जो आज सुबह-सबह लोगों ने वहां से पोस्टर गायब देखा। इस घटना के बाद सुबोध कुमार शुक्ला के समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। समर्थकों के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि यह कुकृत्य विपक्षियों के द्वारा किया गया होगा ।सुबोध कुमार शुक्ला ने कहा कि आज तक के बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान इस तरीके की घटना कभी नहीं हुआ करती थी ।पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से सूचित करने की बात कहते हुए सुबोध कुमार शुक्ला ने कहा की इसकी जांच कराने के लिए वह अन्य अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र सौंपेंगे ,तो वहीं इस घटना को लेकर सुबोध कुमार शुक्ला के पक्ष के लोगों ने कहा कि सुबोध कुमार शुक्ला का बैनर को फाड़ कर गायब किए जाने की घटना विपक्षियों के हताशा को बयान करता है। सुबोध कुमार शुक्ला का होल्डिंग कहीं न कहीं सुबोध कुमार शुक्ला की बढ़ती लोकप्रियता मैं चार चांद लगा रहा था जिससे राजनीतिक विरोधियों के द्वारा खफा होकर ऐसी हरकत किए गए हैं । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुबोध कुमार शुक्ला ने इस घटना को लोकतंत्र के व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वाला बताया ।कहां की इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करके सामाजिक रूप से उनको चिन्हित किया जाएगा ताकि हिंसक प्रवृत्ति पर लगाम लगाया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं