वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*थाना जिगना पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में चलाये जा रहे वांछित/गैंगेस्टर एक्ट/अवैध शराब/अवैध असलहा/एनडीपीएस इत्यादि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम में दिनांक 01.09.2020 को प्र0नि0 प्रणय प्रसून श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 अरविन्द कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ग्राम जिगना बारी के पास से समय करीब 22.40 बजे अभियुक्त गब्बर पुत्र पंचम निषाद निवासी निफरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना जिगना पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
अवैध असलहा के साथ 23 वर्षीय युवक को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5