एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रथम वर्ष के बीएएमएस छात्र-छात्राओं हेतु दो दिवसीय आधुनिक मैडिसिन ओरिएंटेशन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट वाराणसी मे आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय हॉस्पिटल ओरिएंटेशन मे आगंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए एपेक्स के चेयरमैन एवं {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने आयुर्वेद विधा के साथ आधुनिक मेडिसिन की उपयोगिता को बताते हुए एपेक्स हॉस्पिटल का क्लीनिक से पीजीआई तक के सफर का जिक्र किया। उन्होने स्पष्ट किया कि किस तरह ओर्थोपेडिक विभाग से शुरुआत करते हुए वर्षवार नवीनतम सुविधाओं घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण, सीटी ओ-आर्म कंप्यूटर नेविगेटेड स्पाइन सर्जरी, लीगामेंट सर्जरी आदि को अपनाते हुए ट्रॉमा, आईसीयू, डायग्नोस्टिक, ब्लड सेंटर, गामा स्कैन, पैट सीटी, आधुनिकतम तकनीक से रेडीएशन, कीमो, मेडिकल एवं सर्जिकल सुविधाओं से सुसज्जित कैंसर संस्थान एवं सुपर स्पैशलिटी विभाग कार्डियक, यूरोलोजी, नेफ़रोलोजी, गेस्ट्रोलोजी, एंडोक्राइनोलोजी, न्यूरो, ईएनटी, दन्त, नेत्र आदि विभागों की स्थापना करते हुए आज कुशल, अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं सर्जन की टीम सहित 29 विभागों एवं एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त पीजी पाठ्यक्रम डीएनबी ओर्थोपेडिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलोजी, एनेस्थेसीया, रेडियोडायग्नोसिस (डीएमआरडी) एवं उत्तरप्रदेश का एकमात्र पोस्ट पीजी कार्यक्रम एफएनबी स्पाइन सर्जरी का संचालन कर रहा है। डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह के दिशा निर्देशन मे फैकल्टी डॉ आभा सिंह, डॉ आशीष यादव, डॉ विन्ध्या पांडे एवं नील कमल मिश्रा के संयोजन द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का संचालन पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया। विभागीय प्रबंधकों दीपक मिश्रा, उपासना उपाध्याय, राहुल, आनंद कुमार, शशिकांत, राजेश, प्रवीण ने विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को प्रत्यक्ष रूप मे इन विभागो की कार्यप्रणाली, उपकरणों एवं तकनीकों से अवगत कराया गया।
मीरजापुर ,थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.07.2025 को माँ विन्ध्यावासनी मंदिर के गर्भगृह में मारपीट, गाली-गुप्ता व धमकी देने सहित अन्य मामले...
मीरजापुर 9 जुलाई। उ0प्र0 सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘वृक्षारोपण महाअभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड-पटेहरा कला, में...
मिर्जापुर, जुलाई 2025: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब ब्रांच, मिर्जापुर द्वारा अपने मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए "छात्र...
*जनपद में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार*
*जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में रहे भ्रमणशील*
*...