समाचारऔचक निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित कुल 06 अधिकारी/कर्मचारी पाये गये...

औचक निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित कुल 06 अधिकारी/कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित


जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित कुल 06 अधिकारी/कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकन का दिया गया आदेश

मीरजापुर 05 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आज पूर्वान्ह 10.20 बजे कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मीरजापुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित 06 अधिकारी/ कर्मचारी की अनुपस्थिति पाये गये। अनुपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियो में अभय कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, रामधनी लाल, एस०आई०, राकेश कुमार शर्मा, वरि०सहा०, संदीप सिंह, एफ0एस0ओ0, कुमार सौमित्र, डी०आई०, विवेक कुमार मौर्य, एफ०एस०ओ०, अनुपस्थित रहें तथा सुधीर कुमार राय, एफ०एस०ओ० तहसील सदर, श्रीकिशुन चैहान, एफ०एस०ओ० तहसील चुनार, आनन्द कुमार, एफ०एस०ओ०- तहसील मड़िहान, वी०पी० सिंह, एफ०एस०ओ० तहसील लालगंज, के बारे में बताया कि तहसील चुनार में तैनाती हैं। अनुपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि सभी कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय पहुॅचकर शासकीय कार्यालयो का कार्य व जनहित के कार्यो को सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं