समाचारकाजी-ए-शहर मौलाना की मुसलमानों से अपील नमाज़े जुमा का वक़्त 2:00 बजे...

काजी-ए-शहर मौलाना की मुसलमानों से अपील नमाज़े जुमा का वक़्त 2:00 बजे कर दिया जाए

होली के मद्देनज़र काजी-ए-शहर मौलाना नज़म अली खान की मुसलमानों से अपील नमाज़े जुमा का वक़्त 2:00 बजे कर दिया जाए

होली और रमज़ान के साथ उसी दिन जुमा होने की गम्भीरता को देखते हुए काजी-ए-शहर मौलाना नज़म अली खान ने प्रेस को जारी करते हुए बयान में कहा कि रमज़ान शरीफ का महीना सब्र करने की हिदायत देता है। कुरान कहता है कि खुदा सब्र करने वालों के साथ है और पैग़म्बरे इस्लाम ने हदीस में फरमाया है कि अच्छा मुसलमान वह है जिसके हाथ व जुबान से किसी इन्सान को कोई तकलीफ न पहुँचे। काजी-ए-शहर ने कहा है कि इस साल रमज़ान के मुबारक महीने में 14 मार्च, जो कि जुमा का दिन है, उसी दिन हमारे हिन्दू भाइयों का त्योहार होली भी है।

होली को ध्यान में रखते हुए उन्होने पूरे मिर्जापुर के मस्जिदों के इमामों और मुतवल्लियों से अपील करते हुए कहा है कि जुमे की नमाज़ का समय 2:00 बजे कर दिया जाए। जिससे नमाजियों को नमाज़ के लिए आने में किसी दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े और हमारे हिन्दू भाइयों के त्योहार में भी कोई व्यवधान न पड़े। इसी के साथ यह भी अपील की है कि चूँकि उस दिन छुट्टी भी है, तमाम लोग अपने घरों पर होंगे इसलिए सभी मुसलमान भाई इस बात की कोशिश करें कि जुमा की नमाज़ अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करें। दूर दराज़ न जायें। इस तरह हमारे शहर की पुरानी व महान गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिन्दू-मुस्लिम भाई-चारे की मिसाल एकबार फिर से दुनिया के सामने पेश हो जायेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि आप लोग इन सब बातों पर विशेष ध्यान देंगे और इस पर अमल करेगें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं