समाचारकेन्द्र प्रभारी अपनी कार्यशैली में लाये सुधार अन्यथा कार्यवाही के लिये रहे...

केन्द्र प्रभारी अपनी कार्यशैली में लाये सुधार अन्यथा कार्यवाही के लिये रहे तैयार -जिलाधिकारी

ऐसे केन्द्रो पर जहाॅ पर बोरा की मांग की गयी है, कल तक जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

दाढ़ीराम केन्द्र से सम्बन्धित ए0डी0ओ0 एवं ए0डी0ओ0 पी0सी0एफ0 के अनुपस्थित रहने पर एक
दिन का वेतन काटने का निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी धान क्रय एंजेसियो एवं केन्द्र प्रभारियो के साथ बैठक कर दिया निर्देश

मीरजापुर 27 नवम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के साथ सभी धान क्रय एजेंसियो एवं केन्द्र प्रभारियो के साथ बैठक कर धान की कम खरीद पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कल दिनांक 28 नवम्बर 2021 को सभी धान क्रय केन्द्रो पर खरीद सुनिश्चित की जाय। जिन केन्द्रो पर किसानो धान की खरीद की गयी है उनका भुगतान समय से उनके खाते में किया जाय। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियो के शिथिलता एवं लचर कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि केन्द्र प्रभारी अपने कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होने कहा कि अब केन्द्र प्रभारियो के साथ बैठक न करके केवल सम्बन्धित क्रय एजंेसियो के जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठके की जायेंगी जिन केन्द्रो पर धान की खरीद प्रारम्भ नही हुआ होगा अथवा टोकन वितरण के बाद धान की खरीद न करने की शिकायते एवं कम धान क्रय करने वाले केन्द्र प्रभारियो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि कतिपय केन्द्र प्रभारियो के द्वारा टोकन वितरण में अनियमितता एवं टोकन वितरण के बाद नियमानुसार धान खरीद न करने की शिकायते प्राप्त हो रही है ऐसे लोग अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुये पूरी पादर्शिता के साथ किसानो के धान की खरीद करे। उन्होने बैठक में कई केन्द्रो यथा दाढ़ीराम, घाटमपुर, भटेहरा, ददरा हिनौता, मतवार, लालगंज, सोनपुर, बबुरा कला, उसरी पाण्डेय केन्द्रो पर बोरा समाप्त होने की सूचना केन्द्र प्रभारियो द्वारा दी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला प्रबन्धको को निर्देशित करते हुये कहा कि वे अपने से सम्बद्ध मील मालिको से समन्वय स्थापित करे तथा प्रत्येक केन्द्रो पर कल तक प्रत्येक दशा में बोरा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि किसी केन्द्र पर बोरा न होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित जिला प्रबन्धक को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जिला प्रबन्धक प्रतिदिन चार-चार क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर उसकी जाॅच आख्या सांय तक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर आर्दश राइस मिल कछवा तथा जयशंकर राइस मील के मालिको से वार्ता की गयी तथा निर्देशित किया गया कि केन्द्रो पर समय से बोरा उपलब्ध करायें। नेफेट के जिला प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उपस्थित सहायक लेखाकार को निर्देशित किया कि उनके एजेसी के द्वारा अभी तक 02 केन्द्रो का संचालन नही किया गया है अपने उच्चाधिकारियो से वार्ता कर केन्द्र को संचालित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि धानो का उठान भी सम्बन्धित मील मालिको से समन्वय स्थापित कर समय से कराया जाय। जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 के कार्यशैली पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कम धान खरीद पर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी तथा कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 राजेश कुमार को निर्देशित किया गया कि उनका भी 01 सेंटर बन्द है जिसे तत्काल चालू कराये तथा किसानो का भुगतान समय से करें। एफ0सी0आई0 के जिला प्रबन्धक भी अनुपस्थित रहें मण्डी समिति के जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि चार स्वीकृत केन्द्रो में 03 ही संचालित है चालू कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपरांेक्त अनुपस्थित जिला प्रबन्धको से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये कहा कि कल से उनके द्वारा स्वयं अथवा जिला स्तरीय अधिकारियो के द्वारा भी क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कराया जायेगा। सभी केन्द्रो पर साफ-सफाई, पेयजल, किसानो के बैठने की व्यवस्था, बोरा सहित सभी उपकरण मानक के अनुसार उपलब्ध रहें तथा आवश्यक रजिस्टरो में टोकन, किसान का नाम, धान खरीद सहित अन्य भरे जाने वाले कालमो को प्रतिदिन सही ढंग से भरा जाये। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 वीरेन्द्र सिंह के अलावा सभी एजंेसियो के जिला प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं