पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के कोचिंग सेन्टरों की की गयी चेकिंग
दिनांक-24-05-2019 को गुजरात के सूरत में एक बिल्डिंग के चतुर्थ तल पर चल रहे कोचिंग सेन्टर में आग लगने की घटना के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चल रहे कोचिंग सेन्टरों की अभियान चलाकर चेकिंग करायी गयी। इस दौरान समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/बीट उप निरीक्षक द्वारा कोचिंग सेन्टरों पर जाकर वहां पर किये गये आपातकालीन सुरक्षा प्रबन्ध का जायजा लिया गया तथा कोचिंग सेन्टर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये गये। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि मिर्ज़ापुर नगर में भी तमाम थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटर व स्कूलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए लेकिन प्रशासन की कृपा से ऐसे कोचिंग सेंटर दिन दूना रात चौगुना फल फूल रहे हैं । किशन प्रसाद की गली में भी इसी तरीके से बिना मानक के कोचिंग चलाई जाने का भी विरोध स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ दिन पूर्व किया गया था।
कोचिंग सेन्टरों की की गयी चेकिंग-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5