कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये 25 व्यक्तियों का सैपल लिया गया-MIRZAPUR

30

VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 10.04.2020 को कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव पाये गये इदरीश पुत्र स्व0 अल्लाउदीन निवासी शेरवां थाना जमालपुर मीरजापुर के गांव शेरवां सहित सील किये गये आस-पास के गांव लठिया सहजनी, जाफरखानी, रामपुर का निरीक्षण जिलाधिकारी मीरजापुर व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा किया गया बैरियर को और अत्यधिक सक्त करने के संबंधित निर्देशित को दिया गया साथ ही आमजन से घरों में रहने और सर्तकता बरतने की अपील की गयी, तथा बी0एच0यू0 की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये 25 व्यक्तियों का सैपल जाँच हेतु लिया गया, इस दौरान थानाध्यक्ष जमालपुर,चौकी प्रभारी शेरवां सहित अन्य़ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे