मिर्जापुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीते रविवार को जंगी रोड स्थित कोर्णाक ग्रैंड होटल में एक दिवसीय पिटारा एग्जीबिशन का कार्यक्रम संपन्न हो गया ।कार्यक्रम के दौरान दूर दराज एवं कई राज्यों से आए लोगों ने मिर्जापुर के खरीदारों का मन मोह लिया ।पिटारा एग्जिबिशन की आयोजिका अंशी अग्रवाल ने बताया कि लोगों की विशेष मांग के चलते तीसरी बार पिटारा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा। एग्जीबिशन में शामिल लोग काफी हर्षित दिखाई दिए होली के त्यौहार के मद्दे नजर
आयोजित पिटारा एग्जीबिशन में सभी के लिए कुछ ना कुछ खास सामग्रियों का स्पेशल संग्रह कराया गया था ।लोगों ने जम के खरीदारी की उन्होंने कहा कि इस एग्जीबिशन में किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं था सवेरे
10:00 बजे से ही जनपद के प्रतिष्ठित आति प्रतिष्ठित सामान्य लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था जो देर रात 10:00 बजे तक चलता रहा।
कोर्णाक ग्रैंड होटल में आयोजित पिटारा एग्जिबिशन संपन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5