धनबाद की खुशबू चौरसिया ने साउथ इंडिया वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2025 हासिल कर धनबाद समेत झारखंड का नाम रोशन किया, धनबाद, 6 जुलाई को चेन्नई में आयोजित शिवाअवार्ड 2025 के भव्य कार्यक्रम में यह पुरस्कार धनबाद की बेटी खुशबू चौरसिया को साउथ इंडिया वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि साउथ इंडिया वूमेनस अचीवर्स अवार्ड साउथ का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। इस समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद, व्यवसाई, आदि का चुनाव किया जाता हैं। साऊथ में इस बार लगभग पचास हजार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालो के लिस्ट में फ़ाइनल दौर में बेंगलोर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, चेन्नई से केवल 300 लोगों का ही चुनाव किया गया। जिसमें शिक्षाविद के रूप में खुशबू चौरसिया का नाम शामिल था। खुशबू चौरसिया के पति चेन्नई, कलपक्कम में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। विदित हो की खुशबू चौरसिया को हाल ही में नेशनल टैलेंट अवार्ड 2025 से भी नवाजा गया था। खुशबू चौरसिया द्वारा किये जा रहे कार्य से परिवार व समाज के लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा कर बधाई दी। इनके पिता आर. एन. चौरसिया, धनबाद में एक प्रतिष्ठित, दैनिक समाचार पत्र में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं।
मीरजापुर 9 जुलाई। उ0प्र0 सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘वृक्षारोपण महाअभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड-पटेहरा कला, में...
एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रथम वर्ष के बीएएमएस छात्र-छात्राओं हेतु दो दिवसीय आधुनिक मैडिसिन ओरिएंटेशन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट वाराणसी...
मिर्जापुर, जुलाई 2025: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब ब्रांच, मिर्जापुर द्वारा अपने मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए "छात्र...
*जनपद में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार*
*जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में रहे भ्रमणशील*
*...
हलिया।
क्षेत्र में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जूलूस निकाला गया।ड्रमंडगंज, महोगढ़ी, महेशपुर, बबुरा खुर्द , बंजारी कला, नौगवां गांव में चौक से शांतिपूर्ण...