गंगाजली की लाश घर के आँगन से पुलिस ने किया बरामद -MIRZAPUR

*आज दिनांक 16.12.2019 को थाना चुनार अन्तर्गत ग्राम बहरामगंज मे गंगाजली पत्नी सुरत उर्फ कुंभकरण निवासी बहरामगंज थाना चुनार मीरजापुर उम्र-28 वर्ष द्वारा अपने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज कर मृतका के पिता ठाकुर प्रसाद पुत्र जंगाली निवासी चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र के तहरीर पर पति के विरुद्ध मु0अ0स0-325/19 धारा 323,306 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।