समाचारगाय को बचाने के चक्कर में गोपालक डूबे मिर्जापुर

गाय को बचाने के चक्कर में गोपालक डूबे मिर्जापुर

*आज दिनांक 18.06.2020 को दोपहर थाना को0 देहात के गुरसण्डी चौकी क्षेत्रान्तर्गत राजकुमार चौबे पुत्र राम बेनी चौबे निवासी ग्राम महादेवन थाना को0 देहात मीरजापुर उम्र-28 वर्ष जो गाय चराने के लिए घर से निकले थे, ग्राम चपउर के पास गंगा नदी में गाय चली गयी जिसे हाकने के लिए गंगा नदी में गये और डुब गये, सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को0 देहात, चौकी प्रभारी गुरसण्डी मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया जा रहा है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं