समाचारगोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर तत्परता दिखाएं वरना होगी कार्रवाई -...

गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर तत्परता दिखाएं वरना होगी कार्रवाई – डीएम मिर्जापुर



जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत, गोल्डन कार्ड बनाने के प्रगति की समीक्षा की

मीरजापुर 17 फरवरी 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज जिला पंचायत सभागार में आयुष्मान भारत के तहत जनपद में बनाये जाने वालें गोल्डन कार्ड प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ यू0एन0 सिंह के अलावा सभी एम0ओ0आई0सी0 व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बहाने बाजी का समय अब समाप्त हो चुका है यदि प्रतिदिन के दिये गये लक्ष्य की पूर्ति नही होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि एम0ओ0आई0सी0 यह सुनिश्चित करें आशा वर्कर प्रतिदिन 20 से 25 गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें इसी प्रकार खण्ड विकास अधिकारी पंचायत सहायकों से भी प्रतिदिन की दर से उपरोक्त लक्ष्य कांे पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्डवार लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की जायेगी खराब प्रगति वालें अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने के प्रति शासन गम्भीर है किसी स्तर पर लापरवाही अब बर्दाशत नही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं