मिर्ज़ापुर। गाजीपुर में सेंट जॉन्स स्कूल में asisc की ओर से आयोजित जोनल एथलेटिक्स मीट में सेठ द्वारका प्रसाद बजाज के बच्चों ने किया कमाल।गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज की हुई बरसात। *सब जूनियर ब्वॉयज* हाई जंप में आर्यन ने गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा। जूनियर ब्वॉयज में सौरभ कुमार ने जेवलीन में सिल्वर, हर्डल में आशीष कुमार सिंह ने सिल्वर, हाई जंप में किशन यादव ने सिल्वर और 5 km वाक रेस में आशीष यादव ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। *सीनियर ब्वायज* 5km वॉक रेस में अश्वनी यादव सिल्वर, 10×4 मीटर रिले में अश्वनी, चंद्रेश व अंकित ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। डायरेक्टर परितोष बजाज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
**गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बजाज स्कूल के बच्चों ने किया कमाल*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5