चकबंदी अधिकारी चकबंदी कार्य में ग्रामीणों/कृषको के हित को ध्यान में रखते हुए करे कार्य -डीएम

117

जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यो के प्रगति की समीक्षा कर तेजी लाने का दिया निर्देश

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

मीरजापुर 11 जुलाई 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे चकबंदी कार्य प्रगति की समीक्षा कर चकबंदी कार्यो में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी के अधिकारी चकबंदी कार्य में शासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों/कृषको के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। बैठक में धारा-20 प्रारम्भि चकबंदी योजना


का निर्माण प्रारूप-6 के अन्तर्गत धारा-23 चकबंदी योजना का पुनरीक्षण का स्तर प्रारूप-8 के अन्तर्गत धारा-27 अन्तिम अभिलेख की तैयारी आदि प्रारूपों पर बिन्दुवार चर्चा की गई व कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित सभी चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहें।