वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
,आज दिनांक 17.06.2020 को समय लगभग 16.20 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर ग्राम मदारपुर के पास एक कार नंबर-DL 8C AA 9709 व एक पिकअप वाहन में एक्सीडेन्ट हो गया, जिसमे कार सवार 1-अमित पाण्डेय उम्र-26 वर्ष 2-धनेश्वर पाण्डेय उम्र-60 वर्ष 3-रामराजी देवी उम्र-65 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र घायल हो गयी, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा ले जाकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार