समाचारचोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात व अवैध तमंचा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार,मिर्जापुर

चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात व अवैध तमंचा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार,मिर्जापुर

16.09.2021*
*1-थाना को0 शहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात व अवैध तमंचा के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 शहर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात व अवैध तमंचा के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.09.2021 को उ0नि0 रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बरियाघाट के पास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित एक अदद चेन (पीली धातु), थाना राजातालाब वाराणसी पर पंजीकत अभियोग से सम्बन्धित एक अदद चेन व लॉकेट(पीली धातु), अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ राजू के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त सलमान के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 65 डीएम 1990 बरामद किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है तथा गैंग बनाकर बाजारों/शहरों में चेन स्नैचिंग सहित अन्य अपराध कारित करते है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-सिराजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र स्व0 बनारसी निवासी चंगवार थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
2-सलमान पुत्र करमल्ली अली निवासी इस्लामपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
3-रोहित गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र स्व0 दामोदर गुप्ता निवासी बेनीपुर चंगवार थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
4-बसन्त लाल पटेल उर्फ बाहा पुत्र कृपाल पटेल निवासी बेनीपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1-उ0न0 रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज थाना को0शहर मीरजापुर ।
2-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना को0शहर मीरजापुर ।
3-हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 विनोद यादव ।
4-का0 विरेन्द्र यादव, का0 अखिलेश प्रजापति, का0 श्रीनिवास यादव ।

*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं