*मीरजापुर पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाये जा रहे 128 राशि गोवंश बरामद, 06 पशु तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्करों द्वारा जंगल के रास्ते गोवंशो को वध हेतु ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा में पुलिस टीम गठित कर पशु तस्करों की गिरफ्तारी एवं गोवंशो को बरादगी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 20.08.2022 को थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांधकर मारते-पीटते ले जाये जा रहे 128 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए 06 पशु तस्करों 1-बलिराम पुत्र स्व0 लालचन्द्र, 2-भोला पुत्र खिचड़ू, 3-बब्बू पुत्र सिरी, 4-बसन्त लाल उर्फ खूटी पुत्र लालमनी सिंह, 5-गोविन्द सिंह उर्फ ठुण्ठु पुत्र टेगरी सिंह, 6-रमाशंकर सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र अक्षयवर को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-152/2022 धारा 3/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम बलिराम आदि 12 नफर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे आस-पास के गांवों से कम दाम पर गोवंशों को खरीदकर बिहार के एक व्यापारी के अधिक दामों पर बेचने का कार्य करते है तथा बिक्री के पैसो से जीवन यापन करते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1- बलिराम पुत्र स्व0 लालचन्द्र निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-55 वर्ष ।
2- भोला पुत्र खिचड़ू निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
3- बब्बू पुत्र सिरी निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-36 वर्ष ।
4- बसन्त लाल उर्फ खूटी पुत्र लालमनी सिंह निवासी धनही थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-50 वर्ष ।
5- रमाशंकर सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र अक्षयवर निवासी धनही थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
6- गोविन्द सिंह उर्फ ठुण्ठु पुत्र टेगरी सिंह निवासी धनही थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
128 राशि गोवंश (88 राशि गाय, 06 राशि बैल, 17 राशि बछिया व 17 राशि बछड़ा)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा मीरजापुर मय टीम ।
छ पशु तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा पशु प्रेमियों में हर्ष ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5