समाचारजनपद में कुल 60.76 प्रतिशत हुआ मतदान-MIRZAPUR

जनपद में कुल 60.76 प्रतिशत हुआ मतदान-MIRZAPUR

मीरजापुर, 19 मई, 2019- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण में आज दिनांक 19 मई, 2019 को जनपद मीरजापुर में होने वाले निर्वाचन को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक के चुस्त दुरूस्त व सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के बीच कंटा््रेल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार सांय 06 बजे तक जनपद में कुल 60.76 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विधान सभा मीरजापुर में 57.50, मझंवा में 60.50, मडिहान में 63.40, चुनार में 60.84 तथा छानवे में 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं