आज दिनांक 24.9.2021 को समय करीब 17:30 बजे थाना को0देहात क्षेत्र अन्तर्गत भरुहना-धौरुपुर जाने वाले मार्ग पर पेंट कम्पनी गेट के सामने मोटरसाइकिल एमएच 14 एचएस 9552 सवार अजय चौहान उर्फ अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 हृदयनारायण चौहान उम्र करीब-18 वर्ष निवासी धौरूपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर की ट्रक यूपी 63 एटी 4863 से एक्सीडेंट हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव तथा ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5