समाचारट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर


आज दिनांक 24.9.2021 को समय करीब 17:30 बजे थाना को0देहात क्षेत्र अन्तर्गत भरुहना-धौरुपुर जाने वाले मार्ग पर पेंट कम्पनी गेट के सामने मोटरसाइकिल एमएच 14 एचएस 9552 सवार अजय चौहान उर्फ अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 हृदयनारायण चौहान उम्र करीब-18 वर्ष निवासी धौरूपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर की ट्रक यूपी 63 एटी 4863 से एक्सीडेंट हो गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव तथा ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं