ट्रक संख्या यूपी 63 एटी 5577 द्वारा धक्का मार दिया गया जहां मौके पर ललन पाठक की मृत्यु -MIRZAPUR

*आज दिनांक 24.11.2019 को समय करीब 18:00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के मंडी चौकी अंतर्गत जंगी रोड पर मोटरसाइकिल सवार ललन पाठक पुत्र कल्लू पाठक निवासी विरनपुर थाना केराकत जौनपुर उम्र 55 वर्ष व उनके साथी को पीछे से ट्रक संख्या यूपी 63 एटी 5577 द्वारा धक्का मार दिया गया जहां मौके पर ललन पाठक की मृत्यु हो गई और उनका साथी घायल हो गया, सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*