समाचारतहसीलों में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटरो को प्रशिक्षित करने...

तहसीलों में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटरो को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता


रजिस्टरो को अद्यतन एवं अद्यावधिक रखे तथा अभियानवार उपलब्ध कराये गये सूचना को तिथि सहित
प्रारूपवार क्रमबद्ध ढंग से करें संकलित -जिलाधिकारी

399 मड़िहान विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खंचहा, अमोई तथा प्राथमिक विद्यालय कुबरा के बूथ
संख्या 83, 84, 85 एवं 25, 26 का भी किया निरीक्षण

मीरजापुर 27 नवम्बर 2021- विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रो के नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तिम चरण के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील मड़िहान में पहुॅचकर तहसील में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र मे सुपर चेकिंग किया। तदुपरान्त प्राथमिक विद्यालय खंचहा, अमोई तथा प्राथमिक विद्यालय कुबरा पर स्थित बूथ पर जाकर बूथ लेबल अधिकारियो (बी0एल0ओ0) के द्वारा भराये जा रहे फार्म-6, 7 व 8 का निरीक्षण किया। तहसील में मतदाता पंजीकरण केन्द्र में निरीक्षण के दौरान विभिन्न बूथो से प्राप्त फार्म-6, 7 व 8 का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। मतदाता पुनरीक्षण नामावली के अन्तर्गत कम्प्यूटर का कार्य रहे धीरज कुमार, मुकीम अंसारी व दीपक मिश्र से कार्य के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। कम्प्यूटर आपरेटरो के द्वारा बताया गया कि फार्म-6 की प्रोसेसिंग एवं अपडेशन व डिलीशन का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं कम्प्यूटर से मतदाता में नाम जोड़ने व नाम काटने से सम्बन्धित फार्मो का निकाल कर देखा गया। कम्प्यूटर फीडिंग के दौरान मतदाता सूची से नाम काटने का कारण स्पष्ट न होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव एवं तहसीलदार नुपुर सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कम्प्यूटर आपरेटरो को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, उन्हे पुनः भलीभाति प्रशिक्षण देकर फार्म-6 की फीडिंग, प्रोसेसिंग एवं अपडेशन का कार्य पर सतत् दृष्टि रखकर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा कम्प्यूटर से बूथ संख्या 86 के प्राप्त फार्म-7 का कम्प्यूटर पर तथा फार्म की मूल प्रति मंगवाकर अवलोकन किया गया जिसमें सोहन की मृत्यु होने के कारण नाम काटने के लिये संदीप के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। बी0एल0ओ0 की संस्तुति सहित आख्या संलग्न पायी गयी, जिलाधिकरी ने फार्म-7 की विधिवत जाॅच करने एवं संतुष्ट होने के बाद ही विलोपन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने यह भी कहा कि व्यक्ति के मृतक होने का प्रमाण-पत्र सम्बन्धित ग्राम प्रधान व अन्य कोई प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया जाय। तहसील मड़िहान के अन्तर्गत आने वाले 399 मड़िहान विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खंचहा, अमोई तथा प्राथमिक विद्यालय कुबरा के बूथ संख्या 83, 84, 85 एवं 25, 26 का भी निरीक्षण किया गया। सभी बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर उपस्थित पाये गयें। प्राथमिक विद्यालय खंचहा में बी0एल0ओ0 श्याम नरायन शिक्षामित्र से 01 नवम्बर 2021 से अब तक फार्म-6, 7 व 8 के कितने फार्म प्राप्त हुये है कि जानकारी न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। इस बूथ पर कुल 645 वोटर होना बताया गया। प्राथमिक विद्यालय अमोई में शिक्षामित्र राजकुमार के द्वारा बताया गया कि बूथ पर कूल 1037 वोटर है डोर-टू डोर सर्वे किया गया है 18 से 19 वर्ष आयु के अब मात्र 05 मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये फार्म प्राप्त है। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय कुबरा के भाग संख्या-25 पर शिक्षामित्र गीता देवी उपस्थित पायी गयी उनके द्वारा बताया गया कि फार्म-6 के 25, फार्म-7 के 07 एवं फार्म-8 के 02 फार्म अब तक प्राप्त हुये है इस बूथ कुल 1186 वोटर हैं। इसी विद्यालय के भाग संख्या 26 पर सहायक अध्यापक (बी0एल0ओ0) जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ पर कुल 882 मतदाता है छूटे हुये मतदाताओ को घर-घर जाकर सर्वे किया गया जिनका फार्म भराया गया हैं। सभी बी0एल0ओ0 को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी फार्म आवेदक द्वारा स्वयं भरवाया जाये तथा उसका हस्ताक्षर कराया जाय। यदि कोई व्यक्ति अशिक्षित है तो उसका फार्म भरने के लिये बी0एल0ओ0 द्वारा सहयोग प्रदान किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान 30 नवम्बर 2021 तक चलाया जा रहा है। डोर-टू डोर सर्वे कर अधिक से अधिक लोगो का फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाय। उन्होने यह भी कहा कि समस्त रजिस्टरो को अद्यतन एवं अद्यावधिक रखे तथा अभियानवार उपलब्ध कराये गये सूचना को तिथि सहित प्रारूपवार क्रमबद्ध ढंग से संकलित किया जाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं