*आज दिनांक 29.06.2020 को दोपहर थाना चील्ह अतंर्गत ग्राम तिल्ठी के पास गोपीगंज से मिर्जापुर मार्ग पर टवेरा वाहन संख्या UP 71 F 6786 व इंनोवा वाहन संख्या MH 05 AX 3399 आपस में टकरा गयी, टक्कर कर दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, दोनो वाहनों में सवार सभी लोग सुरक्षित है, थाना चील्ह पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार