समाचारत्योहारों में खलल उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फायरिंग आदि...

त्योहारों में खलल उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने फायरिंग आदि की विशेष प्रैक्टिस कर दंगाइयों को चेताया

आगामी त्यौहार होली व रमजान/ईद-उल-फ़ितर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने तथा आपात परिस्थितियो में नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउण्ड में जनपदीय पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का कराया गया पूर्वाभ्यास—*
आज दिनांकः09.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा’ की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउण्ड में आगामी त्यौहार होली व रमजान/ईद-उल-फ़ितर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा आपात परिस्थितियों बलवाइयों/अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा दंगा नियंत्रण/बल्वा मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया तथा शस्त्रों/उपकरणों की क्रियाशीलता एवं पुलिस द्वारा विषम परिस्थियों के दौरान दंगों से निपटने के लिए की जाने वाली कृत कार्यवाही को परखा गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मॉक ड्रिल में पुलिस अधिकारीगण सहित निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर पूर्वाभ्यास कराया गया तथा इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को विषम परिस्थितियों से निपटने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर-विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी सदर-अमर बहादुर, क्षेत्राधिकारी लालगंज-अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी-शिखा भारती, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान-अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर-मन मोहन सहित जनपद के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण, फायर सर्विस सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं