*थाना चील्ह पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—

22


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

27.01.2021*
*1-* *थाना चील्ह पुलिस द्वारा छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 25.01.2021 को थाना चील्ह क्षेत्र निवासी वादी द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी बहन के साथ नामजद अभियुक्त ने छेड़खानी किया तथा विरोध करने पर मारपीटा, जिसके संबंध में थाना चील्ह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.01.2021 को उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह का0 चन्दन सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मुन्ना अहमद पुत्र लल्लन निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से समय 14.10 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान । जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मोहन पुत्र उमाशंकर निवासी साधुबाड़ा वासलीगंज थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. संतोष पुत्र बड़कू निवासी सिकरा कला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. रोहित पुत्र बाबूनन्दन निवासी सिकरा कला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
3. ललित पुत्र स्व0 बाउल निवासी सिकरा कला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मुन्नालाल पुत्र रामवृक्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2. मेहश पुत्र रामवृक्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3. सुभाष पुत्र रामदेव निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. पप्पू पुत्र रामविलाश निवासी केहुनिया थाना लालगंज मीरजापुर ।
2. रविन्द्र पुत्र जंगलाल निवासी केहुनिया थाना लालगंज मीरजापुर ।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. राजेश पुत्र स्व0 सेवालाल निवासी बैकुंठपुर नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
2. स्वलव पुत्र राजेश निवासी बैकुंठपुर नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
3. बृजेश पुत्र ज्ञानदेव प्रसाद निवासी बैकुंठपुर नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
4. लक्ष्मी पुत्र दीनानाथ निवासी बैकुंठपुर नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
5. मनोज पुत्र सियाराम निवासी उल्लोपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
6. रामसुन्दर पुत्र बलिराम निवासी उल्लोपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सोहनलाल पुत्र स्व0 महादेव निवासी बल्लीपुर थाना चुनार मीरजापुर ।