समाचारथाना हलिया पुलिस द्वारा 02.500 किग्रा गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

थाना हलिया पुलिस द्वारा 02.500 किग्रा गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.10.2020 को उ0नि0 मोती सिंह यादव मय हमराह का0 विनय यादव, का0 श्रीनिवास यादव व का0 सुशील कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम शिलहटा से 02 नफर अभियुक्त 1- रंजीत कोल पुत्र कमला कोल, 2- प्रदीप कुमार दूबे पुत्र श्यामचरण दूब निवासीगण लयना फूलियारी थाना हलिया मीरजापुर को 02.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ समय 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त रंजीत कोल पुत्र कमला कोल के पास से 01.400 किग्रा तथा प्रदीप कुमार दूबे पुत्र श्यामचरण दूब के पास से 01.100 किग्रा अवैध गांजा कुल 02.500 किग्रा बरामद किया गया ।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1- रंजीत कोल पुत्र कमला कोल निवासी लयना फूलियारी थाना हलिया मीरजापुर ।
2- प्रदीप कुमार दूबे पुत्र श्यामचरण दूब निवासी लयना फूलियारी थाना हलिया मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण—*
अभियुक्तगण के पास से कुल 02.500 किग्रा अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1- उ0नि0 मोती सिंह यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
2- का0 विनय यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
3- का0 श्रीनिवास यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
4- का0 सुशील कुमार थाना हलिया मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं