नेता जी के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प-MIRZAPUR

23

अदलहाट(मिर्जापुर) क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला अदलहाट में वृहस्पतिवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों एवं शिक्षकों ने उनके दिखाए गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। देशभक्ति गीत ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पर लुटाए जा’ को गाकर पूरे प्रांगण को देश भक्ति के गीत के सुर में बांध दिया।चेयरमैंन डॉ0 नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि क्रातिकारी नेता जी ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलवाई व हम आज उनकी बदौलत खुली हवा में सास ले रहे है।ऐसे क्रातिकारी को देश कभी नहीं भूल सकता। प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने कहाकि भारत सरकार को भारत माँ के इस सपूत को भारत रत्न देना चाहिए।इस अवसर पर निशा सिंह,आलोक सिंह,प्रवीण सिंह, महिमा जायसवाल, दीपिका श्रीवास्तव,कृष्णा पांडेय आदि उपस्थित रहे।