पंडित श्याम धर दुबे ने पीड़ित किसान के प्रति संवेदना व्यक्त किया है-MIRZAPUR

मिर्जापुर चुनार तहसील के शुक्रपुरा गांव में आगजनी से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल तबाह होने की खबर से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी पंडित श्याम धर दुबे ने पीड़ित किसान के प्रति संवेदना व्यक्त किया है| रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे को ग्रामीणों ने बताया कि अगर चुनार क्षेत्र में अग्निशमन करने के लिए दमकल की गाड़ियां होती तो किसान के फसल को बचाया जा सकता था |ग्रामीण क्षेत्रों में और खास तौर पर हर ब्लॉक पर अग्निशमन विभाग की शाखा की आवश्यकता पर लोगों से मिलने गए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे से प्रस्ताव रखा |अगलगी की घटना से मर्माहत होते हुए घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भी ग्रामीणों को अति सजग रहने की भी हिदायत दी|