पशु औषधालय का ताला तोड़वाया गया-MIRZAPUR

50

लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय पशु अस्पताल में स्थित बुधवार को औषधालय का ताला मजिस्ट्रेट के समक्ष तोड़ कर पशुधन प्रसार अधिकारी को फार्मासिस्ट का दिलाया गया चार्ज। यहां पर तैनात रहे फार्मासिस्ट सदानंद यादव की एक वैवाहिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गोली लगने से शनिवार को मौत हो गई थी। लालगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार उमेश चंद की उपस्थिति में पशु औषधालय का ताला तोड़वाया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डा आईएन चतुर्वेदी डा कमलेश डा उदय प्रताप आदि रहे।