मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी इलाके में पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने सड़क का उद्घाटन किया था। सड़क के उद्घाटन करने वाले शिलापट्ट अब वहां से गायब होने की कगार पर आ चुका है ।कुछ दिन से शिलापट्ट अपनी जगह से हटकर सड़क पर गिरा पड़ा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मिर्ज़ापुर नगर के लोकप्रिय विधायक कैलाश चौरसिया का नाम होता है ।लगातार तीन बार विधायक रहने के बाद अगर इस तरीके की घटना होती है तो अफसोस जनक है सभी के कार्य का सम्मान होना चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी विधायक हो मंत्री हो सभी के द्वारा कराए गए कार्य की सूची हटाने का अधिकार किसी को नहीं है आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से कई बार कैलाश चौरसिया विधायक चुने गए थे।
पुरानी बजाजी स्थित पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया द्वारा उद्घाटन वाला शिलापट्ट गिरा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5