पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने दुःख प्रकट किया अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘बाबुजी’ बेनी प्रसाद वर्मा का निधन समाज व देश के लिए अपूर्णीय क्षति है” मिर्ज़ापुर, 27 मार्च पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रखर समाजवादी व राज्य सभा सांसद आदरणीय बेनी प्रयाद वर्मा जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि उनकी नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आदरणीय बाबू जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की सेवा में अर्पण कर दिया। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीय ‘बाबुजी’ बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से समाज सहित देश को अपूर्णीय क्षति हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा एक निर्भीक व समाज के निचले तबके के लिए सदैव संघर्ष करने वाले नेता थे। उनके निधन से समाज व देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5