बारजा गिरने से तीन घायल, मिर्जापुर

22

मिर्जापुर ,ग्राम नेवढ़िया भटेवरा में बारजा गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है ।सूचना मिलते ही मौके पर घायलों को देखने ट्रामा सेंटर पहुँचे SDM सदर गुलाब चन्द्र. साथ में लेखपाल शंभू यादव भी रहे मौजूद। घायलों में फुलवा देवी 50 वर्ष ,किट्टू उम्र 4years
दूसरी घायल महिला किरन उम्र 23 y बेहतर इलाज के लिए BHU ट्रामा सेंटर referred कर दिया गया। एसडीएम सदर गुलाबचंद ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिया निर्देश.