दिनांक 14.05.2022 को समय करीब 22:00 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत ग्राम बिकना के पास हाइवे पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति 1-प्रदीप पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब-19 वर्ष निवासी देवपुरा थाना मड़िहान मीरजापुर, 2- राजेश कुमार पुत्र संतलाल उम्र करीब-32 वर्ष निवासी बिसहार थाना करमा सोनभद्र, 3- प्रवेश पुत्र संतलाल उम्र करीब-24 वर्ष निवासी बिसहार थाना करमा सोनभद्र अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हे बारातियों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया, जहां से चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त घायल उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार उपरोक्त थाना मड़िहान अन्तर्गत ग्राम गहिरा से थाना को0देहात अन्तर्गत टेढ़वा में बारात/शादी में शामिल होने जा रहे थे ।
बारात में शामिल होने जा रहे तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5