दिनांक 26/9/2020 भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन मिर्ज़ापुर नगर इकाई बैठक नगर कैम्प कार्यलय बल्ली का अड्डा पर सम्पन हुआ जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शमा नवाज एवं संचालन जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता जिला महासचिव ओपी सिंह ने किया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे है
बैठक में आगे होने वाले कार्यक्रम रणनीति बनायी गयी जैसे रक्तदान, विधिक शिविर, यातायात माह,10 दिसम्बर विश्व मानवधिकार दिवस कार्यक्रम की चर्चा की गयी है।और सबने ने तरीके से कार्य करने के लिये भी प्रस्ताव रखी।।
जिसमे महिला संरक्षक जयश्री सिंह ,रूपा गुप्ता , उमा बरनवाल ,कुसुम गुप्ता , वंदना गुप्ता, कल्पना , ममता चौरसिया , विद्या सिंह , ज़ारा नवाज ,सरोज , सुनीता,ज्ञान ,सलीम नवाज आदि तमाम लोग उपस्थित रही है।
होम समाचार